भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार इनोवा पलटी, एक की मौत, 11 घायल

बिजली के खंभे से टकराकर कार पलटी, घायलों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
सत्यमेव न्यूज छुईखदान. छुईखदान-छिंदारी मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद वाहन में बिजली का करंट फैल गया, जिससे कुछ घायलों की हालत और गंभीर हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। अन्य घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। टक्कर के साथ ही बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी जिससे एक और बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।