साहित्य वाचस्पति डॉ.बख्शी के नाम से खैरागढ़ में “साहित्य गैलरी” की मांग

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था इकरा फाउंडेशन ने सोमवार 27 मई को सुप्रसिद्ध साहित्यकार और खैरागढ़ के गौरव साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की 130वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके नाम से खैरागढ़ में “साहित्य गैलरी” खोलने की मांग करते हुये केसीजी जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा. जानकारी अनुसार नगर में सन 2019 से शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत बेहतर कार्य कर रही नगर की संस्था इकरा फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल रज्जाक खान, फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी, कोषाध्यक्ष शमशुल होदा खान, सचिव मो.याहिया नियाज़ी व जुनैद खान ने केसीजी जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा से मुलाकात कर उन्हें सौंपे ज्ञापन में कहा कि बख्शी जी के साहित्य जगत में अमूल्य योगदान के लिए तथा उन्हें उचित सम्मान देने के लिये नगर में बख्शी जी के नाम से साहित्य गैलरी की स्थापना की जाये और उनके नाम से युवा साहित्यकारों और विद्यार्थियों को पुरुस्कार दिया जाए साथ ही स्व.बख्शी जी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले में विशेष साहित्यिक कार्यक्रम कराने की मांग भी की. इकरा फाउंडेशन की इस मांग का कलेक्टर वर्मा ने समर्थन हुए कहा कि टीएल की बैठक में इस महत्वपूर्ण विषय पर भी प्रमुखता से बात की जायेगी. गौरतलब है कि डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी का जन्म खैरागढ़ में हुआ तथा इनकी कर्मस्थली भी खैरागढ़ ही रही है। बख्शी जी का जन्म 27 मई, 1894 को खैरागढ़ में हुआ था। हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा सन् 1949 में “साहित्य वाचस्पति” की उपाधि से उन्हें अलंकृत भी किया गया और 1969 में सागर विश्वविद्यालय से द्वारिका प्रसाद मिश्र (मुख्यमंत्री) द्वारा “डी-लिट्” की उपाधि से भी उन्हें विभूषित किया गया था। और 28 दिसम्बर, 1971 को साहित्यकार बख्शी जी का देहावसान हो गया था। उनकी स्मृति में 130वीं जयंती अवसर पर इकरा फाउंडेशन ने सिविल अस्पताल में मरीजों को फल सहित अन्य पौष्टिक सामग्री का वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Exit mobile version