साल्हेवारा स्वास्थ्य केन्द्र में जीवन दीप समिति की बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में जीवन दीप समिति की महती बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित रहीं। उक्त बैठक में वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई साथ ही विभिन्न विषयों पर अनुमोदन भी किया गया। बैठक के साथ ही विधायक श्रीमती वर्मा ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड़ाें का निरीक्षण कर मरीजों का कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों के बेहतर उपचार के लिये उचित निर्देश दिये। इस अवसर पर छुईखदान जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया उपस्थित रही।

Exit mobile version