
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के दाउचौरा वार्ड नंबर में 17 सारथी पारा में सारथी समाज के आराध्य देव श्रीमंत सुमंत महाराज का जिला स्तरीय जयंती मनाई गई।
जिला सारथी समाज के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में जिले भर के समाजिक लोग शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल कलश एवं शोभायात्रा के साथ हुआ। दाऊचौरा के सारथी समाज भवन से मंगल कलश एवं शोभायात्रा निकली जो पुराना बस स्टैंड, तुरकारी पारा, ईतवारी बाजार होकर टैम्पो चौक होते वापस दाउचौरा पहुँची।
रथ और डीजे के साथ निकली यात्रा का समाज के पदाधिकारियों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा के वापसी पश्चात दाउचौरा स्थित सारथी समाज भवन में आराध्यदेव सुमंत महाराज की विधिविधान से पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूजन के बाद सुमंत कथा का वाचन पं.घनश्याम तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान सारथी समाज के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह सारथी सपत्नीक परीक्षित की भूमिका निभाई। कथा वाचन के बाद हवन शांति एवं महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न समाजसेवियों डॉ.प्रशांत झा, राकेश चंदवानी, सुरज देवांगन, जहीन खान, शमशुल होदा खान, समाज के जिलाध्यक्ष सुजीत सारथी, महासचिव पुष्यंत सारथी, भूखेन सारथी, इंदु नागवंशी, सुनीता, नंदा सारथी, चंदा सारथी, सरोज, इंदु सारथी सहित जिले भर के समाज के पदाधिकारी और सामाजिक लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये। जिला स्तरीय जयंती समारोह में खैरागढ़ सहित जिले के साल्हेवारा, गंडई, छुईखदान, ईटार के सामाजिक लोग भी मौजूद रहे।