
विधायक ने कहा मध्यम वर्ग व युवाओं को छलने वाला बजट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा सोमवार को प्रस्तुत बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने अपने बजट में बेरोजगार युवाओं को सीधे तौर पर छलने की काम किया है और माध्यम वर्ग की घोर उपेक्षा की है। विधायक श्रीमती वर्मा ने आगे कहा कि नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कोई भी प्रावधान नहीं किया है जिससे बजट में नवीन जिला केसीजी की उपेक्षा हुई है।