सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज से छात्रों को लाभान्वित करने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम कन्या शाला में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता (एलबी) डॉ.कमलेश्वर सिंह ने अपने जन्मदिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की छात्राओं को न्यौता भोज कराया। ज्ञात हो कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में संचालित मध्यान भोजन योजना में समुदाय लोग जिसमें शिक्षक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से अपने जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह या अन्य खुशी के मौके पर छात्र- छात्राओं को न्यौता भोज करा सकते हैं। डॉ.कमलेश्वर ने छात्रों को भोजन परोसकर खाने से पहले उन्हें भोजन मंत्र कराया तथा स्वयं एवं प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। डॉ.सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, नियमित शाला आने, माता-पिता की आज्ञा का पालन करने की सीख दी वहीं भारत के संविधान में मौलिक अधिकार के तहत अनिवार्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन, मध्यान्ह भोजन प्रभारी सुश्री संगीता ठाकुर, सेजेस पाली के प्रभारी सुश्री मेघा उपाध्याय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।