साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का समय सीमा में प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान धान खरीदी की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने धान उठाव एवं संग्रहण केंद्रों की प्रगति की जानकारी ली तथा फरवरी माह के अंत तक धान उठाव पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नॉन एवं एफसीआई में चावल जमा चावल उत्सव ई-केवाईसी तथा प्रतिमाह चावल वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में संस्थागत प्रसव हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, टीकाकरण, आभा आईडी एवं वय वंदन कार्ड के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने पर जोर दिया गया। शिक्षा विभाग से पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य एवं अपार आईडी निर्माण की प्रगति की जानकारी ली गई तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल पर विभागवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए कम रैंक वाले विभागों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु सभी विभागों से पात्र सूची एवं विभागीय झांकी की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे एवं पूजा पिंचा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version