सात माह से नहीं मिला वेतन, परेशान अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नियमित शिक्षकों के अभाव में जो शासकीय स्कूल जिनके भरोसे चल रहे हैं उसकी बागडोर संभालने वाले अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति के बाद से अब तक वेतन नहीं मिल पाया है, जिस वजह से अतिथि शिक्षकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, ये स्थिति है खैरागढ़ विकासखंड में. यहां विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाने की वजह शिक्षक घोर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. पाठको को बता दे कि अतिथि शिक्षक विभाग में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अतिथि शिक्षकों के समूह ने जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर आभा तिवारी को ज्ञापन सौंप कर वेतन की मांग की है वहीं प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी दी हैं.सात माह से नहीं मिला वेतनपरेशान अतिथि शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद से उन्हें वेतन नहीं मिला है, अध्यापन कार्य शुरू करने के दो माह बाद से शिक्षक वेतन की मांग कर रहे लेकिन करीब तीन माह से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की वेतन वाली मांग पूरी नहीं हो पायी हैं, और बिना वेतन के उनका जीवन यापन मुश्किल हो गया है. अतिथि शिक्षकों को विद्यालयों में 28 अगस्त से रखे जाने का आदेश विभाग द्वारा जारी किया गया था, जिसके बाद से अतिथियों द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है. अब सरकार बदलने के बाद शिक्षकों को उम्मीद है कि उन्हें एकमुश्त वेतन का भुगतान हो पाएगा, और उनके आर्थिक तंगी दूर होगी.

Exit mobile version