Advertisement
Uncategorized

साइबर अपराधों से बचाव की पाठशाला, खैरागढ़ पॉलिटेक्निक में छात्रों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की सीख

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खैरागढ़ में बुधवार को जिला पुलिस साइबर सेल टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार की जानकारी दी। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में डिजिटल ट्रांजेक्शन, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया फ्रॉड, फर्जी एप्लिकेशन और ऑनलाइन गेमिंग ठगी जैसे खतरों पर विस्तार से चर्चा की गई। साइबर टीम ने बताया कि सोशल मीडिया जितना उपयोगी है, उतना ही सतर्क रहकर इस्तेमाल करना आवश्यक है। अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना, निजी फोटो-वीडियो साझा न करना और पर्सनल जानकारी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर न डालना जरूरी है। विद्यार्थियों को टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से एक्टिव रखने की सलाह दी गई, ताकि प्रोफाइल की क्लोनिंग व अकाउंट हैकिंग से बचाव हो सके।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि ठग फर्जी लिंक, ईमेल और पेमेंट ऐप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाते हैं। विद्यार्थियों को सचेत किया गया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही ओटीपी, क्यूआर कोड या बैंक जानकारी साझा करें। ऑनलाइन गेमिंग के खतरों पर विशेष चर्चा करते हुए साइबर टीम ने चेतावनी दी कि फ्री रिवॉर्ड या लेवल पास करने के नाम पर मांगी जाने वाली कार्ड डिटेल्स पूरी तरह ठगी का हिस्सा हैं। ऐसे गेम्स बच्चों को मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य और शिक्षकों ने इस पहल को समय की आवश्यकता बताते हुए जिला पुलिस के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनका टीम ने सरल भाषा में उत्तर दिया। इससे विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा को लेकर नई जागरूकता देखने को मिली।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page