सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया गुरू पूर्णिमा का पर्व

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर खैरागढ़ में बुधवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कन्या शाला की प्राचार्य डॉ.साधना अग्रवाल रही वहीं विशेष रूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष मनोज गिडिय़ा, प्रचार्य राजलक्ष्मी सिंह व प्रभारी प्रचार्य श्रीमाती गायत्री चौहन मौजूद रहे जिन्होंने सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि डॉ.अग्रवाल ने विद्यार्थियों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया और हमेशा गुरुजनों को आदर व सम्मान करने प्रेरित किया. इस अवसर पर छात्रा विधि पटेल, सुनिधि वर्मा, हिना वर्मा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर कविता प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में संध्या समिति द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं विद्यालय गणवेश भेंट किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्रगण उपस्थित रहे.

Exit mobile version