सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹13.50 लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग खैरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शासकीय नौकरी दिलाने का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संतराम भारती पिता सुखदेव भारती उम्र 32 वर्ष, निवासी मुहडबरी (थाना छुईखदान) ने कलेक्टर कार्यालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर विभिन्न लोगों से करीब ₹13,50,000/- की ठगी की। सूचना मिलते ही खैरागढ़ थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 416/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(1), 340(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। गंभीर धाराओं में आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।