Advertisement
KCG

समीना को मिली पीएचडी की उपाधि


सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के पुराना बस स्टैण्ड निवासी समीना कुरैशी को राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि मिली है। डॉ.समीना कुरैशी ने अपना शोध निर्देशक डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु के तथा सहशोध निर्देशक डॉ. शीतल अडगावकर सहायक प्राध्यापक के निर्देशन में पूरा किया है। डॉ. समीना ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशालाओं, सेमीनारों तथा सम्मेलनों में भी भाग लिया है जहां उनकी प्रस्तुतियाँ और योगदान ने अकादमिक चर्चा को समृद्ध किया और शिक्षा में समसामयिक मुद्दों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। डॉ. समीना ने एमए, एमएड, एम फिल व डॉक्टर ऑफ फिलासिफी की शिक्षा अर्जित की है। पीएचडी की उपाधि के लिये डॉ.समीना ने अपनी मौसी स्व.फौजिया शेख, पूर्व प्रधानपाठिका प्राथ. शाला दाऊचौरा को प्रेरणास्रोत बताया है। समीना को पीएचडी की उपाधि मिलने पर जामा मस्जिद के मुतवल्ली एवं सदर अरशद हुसैन व इम्तियाज हुसैन सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page