सफल होने से पहले अच्छा इंसान होना आवश्यक- भागवत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्काउट गाइड के द्वितीय सोपान प्रशिक्षण व जाँच शिविर के समापन अवसर को संबोधित करते हुये सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने कहा किसी भी कार्यक्षेत्र में सफल होने से पहले व्यक्ति का एक अच्छा इंसान होना आवश्यक है। एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड के कैंप से न केवल अनुशासन की सीख मिलती है बल्कि सेवा की भावना जागृत होती है। समाज में ऊंच-नीच, छोटे-बड़े की भावना क्षीण होती है और समरसता का भाव उत्पन्न होता है। सिंह ने कहा कि इस तरह के कैंप एक तरह से व्यक्तित्व विकास की पाठशाला हैं जो कैंप ज्वाइन करने वाले और कैंप से अलग रहने वालों के अंतर को आसानी से बता देते है। सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्था के बाद छात्रों को एक कैडेट के रूप में व्यवहारिक ज्ञान इस तरह के कैंप से ही हासिल होता है। कार्यक्रम सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, आजीवन सदस्य व व्याख्याता कमलेश्वर सिंह, अधिवक्ता व समाजसेवी राजीव चंद्राकर, समाजसेवी शिशिर मिश्रा, शिशिर पांडे, केके वर्मा, सुरेश गुनी, इंदिरा चंद्रवंशी, नीलू सिंह, अनुराग मालवीय सहित ग्राम सरपंच, एसएमडीसी अध्यक्ष व ग्रामवासी मौजूद रहे।

समापन अवसर को संबोधित करते हुए आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को निश्चित तौर पर इस तरह के कैंप का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि कैंप में मिली सीख और प्रशिक्षण आपको औरों से अलग बनाता है।स्काउट गाइड के छात्रों में लीडर शिप क़्वालिटी डेवलप होती है। जो आगे बढ़ने में सहायक होती है। द्विवेदी ने कहा कि कैंप में शारीरिक गतिविधियों से लेकर मानसिक गतिविधियां तक संचालित हैं जो एक छात्र के व्यक्तित्व में निखार लती है। कार्यक्रम में कैंप में शामिल छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम शामिल थे। विक्रमपुर सरपंच की मांग पर एक शिक्षकीय प्राथमिक शाला में जिला शिक्षा अधिकारी की सहमति से जल्द ही शिक्षक उपलब्ध होने की घोषणा सांसद प्रतिनिधि ने की। समापन कार्यक्रम से पहले कैंप में अग्नि प्रज्वलित की गई। जिसमें चारों दिशाओं से अग्नि लेकर छात्र आगे बढे और सुविचार और दोहों के साथ अग्नि प्रज्वलित की।

Exit mobile version