Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
हेल्थ

सिविल अस्पताल में हुआ विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला अंधत्व नियंत्रण समिति के अध्यक्ष चन्द्रकांत वर्मा जिला केसीजी के नेतृत्व में राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गणेश दास वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य रमेश्वर रामटेके ने दीप प्रज्ज्वलीत कर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का शुभारंभ किया. स्वास्थय सभापति दीपक देवांगन जिला नोडल अधिकारी डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.बोधन परते, डॉ.विद्या, डॉ.अनम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश ताम्रकार, जिला सहायक नोडल अधिकारी(अंधत्व) दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव डॉ.दीपा शर्मा सहित जिला व सिविल अस्पताल के सभी अधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर ग्लूकोमा मरीज के पहचान के लिये विशेष नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे बुनकर सोसाइटी के लगभग 35 कामगारों सहित अन्य 106 नेत्र पीड़ित मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर निःशुल्क प्रेसबायोपिक चश्मा, दवाई प्रदाय किया गया. सीएमएचओ डॉ.गणेश वैष्णव, नेत्र चिकित्सक दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव के उपस्थिति में जनसमुदाय को ग्लोकोमा से बचाव, सुरक्षा के लिये विस्तृत जानकारी व सलाह दी गयी एवं अपील की गई की 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आँखों की जाँच अवश्य करवाये. जिले में नेत्र परीक्षण के लिये सिविल अस्पताल खैरागढ़, सा.स्व.केंद्र छुईखदान, प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मरकामटोला, जालबंधा, अतरिया, साल्हेवारा में सुविधा उपलब्ध है. जहाँ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारियों द्वारा सतत सेवाएं प्रदान की जा रही है. इस अवसर पर सप्ताह भर जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर सहित अन्य गतिविधियां भी होंगी. अब तक जिला अंधत्व नियंत्रण समिति केसीजी द्वारा 600 स्कूली बच्चों सहित 511 वृद्धजनों को निःशुल्क चश्मा वितरित की जा चुकी है साथ ही मोतियाबिंद मुक्त भारत के अंतर्गत जिले में 1748 मोतिया बिंद पीड़ितों का लेंस प्रत्यारोपण अब तक करवाया जा चुका है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page