सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विवेकानंद संस्कार स्कूल छुईखदान में आयोजित क्रीडा उत्सव में सांसद संतोष पांडे शामिल हुये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत बहुत से हितग्राहियों ने आवास के लिए फॉर्म भरा है परंतु योजना के कुछ नियम के कारण उन्हें अपात्र घोषित किया जा रहा है। नगर की नजूल भूमि पर काबिज लोगों के पास पट्टा नहीं होने से आवास योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर हितग्राहियों ने सांसद संतोष पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए समाधान की दिशा में पहल करने की अपील की है। सांसद ने इस समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
Advertisement
Check Also
Close