सचिव की शिकायत, विक्रमपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विक्रमपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुये सचिव कुंजलाल वर्मा को सचिव पद से हटाने के लिये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। ग्रामीणों ने मामले को लेकर शिकायत की है कि सचिव कुंजलाल द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में अपनी मर्जी अनुसार कार्य किया जाता है और शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं से ग्रामवासियों को वंचित रखा जाता है वहीं सचिव ने अपनी मनमानी करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना 2011 की जनगणना सूची में जिन लोगों का नाम है उनमें से कई लोगों का नाम काट दिया हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को लेकर एडिशनल कलेक्टर श्री पटेल को ज्ञापन सौंपा और सचिव को पद से हटाने की मांग की हैं।

Exit mobile version