छत्तीसगढ़
मनोहर गौशाला के कार्यालय पहुंची राज्यपाल

गौ वंश के लिये नवीन शेड निर्माण को लेकर हुई चर्चा
गौशाला के संचालक ने भेंट की कामधेनु के तैलचित्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्यपाल अनुसुइया उइके मंगलवार को रायपुर स्थित मनोहर गौशाला के कार्यालय पहुंची. गौशाला के हेड आफिस पहुंचकर राज्यपाल ने 1100 गौ वंश के लिये नवीन शेड एवं पशु चिकित्सालय निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर गौशाला के संचालक से चर्चा की. इस दौरान गौशाला के संचालक सदस्य अखिल डाकलिया, प्रवीण पारख, आदेश देसाई, संतोष कोठारी, फनेन्द्र जैन, चमन डाकलिया व प्रणेश बैद ने उन्हें दुर्लभ कामधेनु माता सौम्या का सुंदर तैलचित्र भेंट स्वरूप प्रदान किया.