संविधान दिवस पर बढ़ईटोला स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संविधान दिवस पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ईटोला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। वीसी से जुड़े जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मोहनी कंवर ने कहा कि देश में संविधान सर्वोपरि है और छात्रों को इसके मूल अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और जीवन संघर्षों से सीख लेने की बात कही। पैरालीगल वॉलंटियर गोलूदास साहू ने कानून निर्माण प्रक्रिया मौलिक अधिकार कर्तव्य पोक्सो एक्ट निःशुल्क विधिक सहायता बाल विवाह प्रतिषेध बाल मजदूरी मोटरयान दावा प्रकरण, गुड टच–बैड टच, मोबाइल उपयोग के लाभ-हानि और बच्चों में नशे की प्रवृत्ति सहित कई विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने संविधान के महत्त्व विशेषताओं और उद्देशिका का पाठ कराया। कार्यक्रम का संचालन गोलूदास साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य चंद्रभान साहू, शिक्षकगण अनामिका ठाकुर, दीप्ति सिकरवार, कमलेश देवांगन, अनीता वर्मा, रानी यादव, दीपिका कंवर, मोनिका देवांगन, सरस्वती कुर्रे, मीनल वाजपेई, विभा पाटकर, विक्रम देवांगन, जसवंत मांडवी और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Exit mobile version