Advertisement
राजनांदगांव

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में खैरागढ़ के युवाओं ने मारी बाजी

प्रथम स्थान प्राप्त कर केसीजी जिले का नाम किया रौशन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में खैरागढ़ जिले के युवाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिलेे का नाम रौशन किया है. जानकारी अनुसार दुर्ग संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर को संपन्न हुआ जहां 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी टेकराम एवं साथी ने लोक नृत्य गेड़ी, परमानन्द पाण्डेय एवं साथी ने लोक गीत, सोमनाथ एवं साथी ने एकांकी नाटक, राम भवसार ने शास्त्रीय तबला वादन, सागर मिश्रा ने हारमोनियम वादन, सम्राट चौथरी ने शास्त्रीय कथक नृत्य, डिकेश्वरी साहू एवं साथी ने सुवा नृत्य, पूर्णिमा राना एवं साथी ने बस्तरिहा लोक नृत्य, रचना मरकाम ने चित्रकला प्रतियोगीता व फलेश्वरी साहू ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी मोती लाल भिमटे ने शास्त्रीय बांसुरी वादन, शिवचरण फिल्मो एवं साथी ने करमा नाच, उमेश एवं साथी ने खो-खो पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

इसी तरह युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष तक आयु वर्ग के प्रतिभागी राघव दीक्षित ने शास्त्रीय बांसुरी वादन, विधा नायर ने ओडीसी शास्त्रीय नृत्य, हेमलता एवं साथी ने खो-खो महिला वर्ग में तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी मोनिका सिंह ने भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य, दान देवी एवं साथी ने सुवा नृत्य, सालिक पाल ने भौंरा, देवकी नेताम ने गेडी दौड़, निवेदिता सिंह ने चित्रकला प्रतियोगिता, संदेश एवं साथी ने कबड्डी पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. बता दे कि केसीजी कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुये और प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है.

कलेक्टर श्री सोनकर ने विजयी प्रतिभागियों के उज् जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि किस्मत ने सबको हीरा बनाया है, जो जितना घिसेगा उतना चमकेगा. युवा महोत्सव के आयोजन में संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टीके साहू, एसडीएम प्रकाश राजपूत के योगदान से प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल हुये. राज् य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक राजधानी रायपुर में सम्पन्न होगा. इस प्रतियोगीता में बैजनाथ वर्मा, हीराराम उइके, राजेंद्र साहू, विशाल ठाकुर, विनीता सिंह, मोनिया सिंह एवं दीनदयाल लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page