संदिग्ध हालातों में फांसी के फंदे में झूला मिला युवक: हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश मंगलवार रात फांसी पर लटकी मिली। शव के पास मिले बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। बैग में “छिंदवाड़ा” लिखा हुआ है, और टिकट भी छिंदवाड़ा (म.प्र.) से संबंधित है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी।

मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर शव लटका मिला, वहां खुद से फांसी लगाना संभव नहीं लगता। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह आत्महत्या की आड़ में हत्या तो नहीं?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। शव की पहचान उत्तम ठाकुर नामक युवक के रूप में होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

यात्री प्रतीक्षालय में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस अब तक शव की पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाई है लेकिन परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने प्रयास में जुटी हुई है।

Exit mobile version