पॉलिटिक्स
डोंगरगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक हर्षिता बघेल को लड्डूओं से तौला

सत्यमेव न्यूज़/ठेलकडीह. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक हर्षिता स्वामी बघेल का लोगों ने लड्डुओं से तौलकर का स्वागत किया हर्षिता बघेल के विधायक बनने के बाद प्रथम बार आल्हा नवागांव पहुंचने पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, इंदल साहू, बृजेश साहू ,अश्वनी टंडन ,कमलेश्वर सांडे, राम बाफना, राम जी तराने ,विकास साहू गोलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे इस दौरान विधायक बघेल ने कहा कि यह जीत प्रत्येक कार्यकर्ताओं की जीत है आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए प्राथमिकता से कम करेंगे उन्होंने स्कूल बाउंड्री वाल का भूमिपूजन किया गांव में आयोजित सत्संग में विधायक बघेल शामिल हुई