Advertisement
KCG

प्रकाश वर्मा के खिलाफ लोधी समाज में आक्रोश, सर्किल अध्यक्ष पद से हटाने की मांग तेज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लोधी समाज खैरागढ़ के सर्किल अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के खिलाफ समाज में व्यापक नाराज़गी पनप रही है। समाज के लोगों ने प्रेसवार्ता कर उन पर अनैतिक कृत्य, दुर्व्यवहार तथा न्यायिक प्रकरणों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है। जिससे समाज की छवि धूमिल हो रही है। इसी संबंध में 8 नवम्बर 2022 को मिकलर जिला अध्यक्ष को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र सौंपा गया था लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे समाज में असंतोष गहराता जा रहा है। आरोप है कि प्रकाश वर्मा ने अपनी वैवाहिक पत्नी को बिना किसी उचित कारण के परित्याग कर दिया है तथा विधिवत विवाह विच्छेद किए बिना ही एक अन्य महिला के साथ अनैतिक संबंध बना रखे हैं। इसके अलावा ग्राम राहुद निवासी लोधी समाज की एक प्रतिष्ठित महिला से विवाह का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप भी प्रकाश वर्मा पर है। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के बाद समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों ने दबाव बनाकर इस मामले में समझौता करवाया। प्रकाश वर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी धर्मपत्नी को प्रताड़ित करने का प्रकरण भी न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं उनकी पुत्री डॉली का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन और उसके पश्चात प्रकाश वर्मा द्वारा अपनी सास को गुमराह कर शव का अंतिम संस्कार कर देना जैसे गंभीर आरोप भी सामने आये हैं। इन सभी घटनाओं ने समाज में उनके प्रति अविश्वास और आक्रोश को जन्म दिया है। इन्हीं सभी मामलों को लेकर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों नरोत्तम वर्मा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, बनऊ सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष दुर्ग, अशोक वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, जोहन लाल वर्मा प्रदेश प्रचार सचिव, ढालु वर्मा सर्किल अध्यक्ष धमधा, मोतीराम वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित समाज के कई प्रमुख लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा को 15 जून 2025 को आवेदन सौंपकर तत्काल प्रभाव से प्रकाश वर्मा को खैरागढ़ सर्किल अध्यक्ष पद से हटाने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। समाज में यह मांग जोर पकड़ रही है कि ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने देना समाज की गरिमा और मर्यादा के विपरीत है। अब देखना यह है कि लोधी समाज की शीर्ष समिति इस पर क्या ठोस निर्णय लेती है। प्रेस वार्ता में समाज के

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page