Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

संगीत नगरी की माही का चयन राष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में

मिस टीन इंडिया 2022 के फाइनल राउंड में पहुंची माही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी व नवगठित खैरागढ़ जिले के लिये बहुत ही गौरव की बात है कि संगीत नगरी खैरागढ़ की बेटी माही वर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर के मॉडलिंग जो प्रतिष्ठित अली क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है, उसके 24वें मिस्टर एंड मिस टिन इंडिया 2022 के फाइनल राउंड में हुआ है, माही वर्मा शिक्षक दंपति रेखा रामेश्वर वर्मा की पुत्री है, माही वर्मा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में भरतनाट्यम की छात्रा है. केंद्रीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में 87 फीसदी अंकों के साथ अव्वल दर्जे से उत्तीर्ण हुई है.

गौरतलब है कि मिस टीन इंडिया कंपीडिशन का ऑडिशन राउंड देश के 14 राज् यों में कराया गया था जिसमें माही वर्मा ने भुनेश्वर में प्रायोजित ऑडीशन में 50 प्रतिभागियों के बीच में से अपना स्थान सेमीफाइनल राउंड में बनाया, सेमीफाइनल राउंड 24 जुलाई को होटल रेडिशन न्यू दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें माही वर्मा द्वारा इंटरव्यू के साथ-साथ अपने कौशल से उपस्थित जजों सिने स्टार वरुण बडोला, एमटीवी सुपर मॉडल स्वप्ना प्रियदर्शिनी, सिने स्टार दीपतेश दास, रैंप गुरु संबिता बोस व फैशन डिजाइनर हैरी को प्रभावित किया जिससे माही वर्मा का चयन मिस टीन इंडिया 2022 के फाइनल राउंड के लिये हुआ है.

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हमारे संगीत नगरी की बिटिया माही वर्मा का चयन मिस टीन इंडिया 2022 के फाइनल राउंड में हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर पारिवारिकजन, केंद्रीय विद्यालय के गुरुजन, मित्रगण, शिक्षक, साथियों व शाला परिवार कोहकाबोड़ द्वारा बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनायें देते हुये उज् जवल भविष्य की कामना की है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page