संगठन विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संगठन के विस्तार को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक किल्लापारा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी के छग प्रदेश संगठन मंत्री एवं दुर्ग जोन प्रभारी संजीत विश्वकर्मा एवं राजनांदगांव लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने खैरागढ़ जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन विस्तार करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश कमेटी द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व के जिला इकाई को भंग कर नए सिरे से जिला कार्यकारिणी गठन करने निर्देश मिला है, जिले के साथ तहसील एवं पंचायत स्तर तक संगठन मजबूत कर आने वाले समय में नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष चित्र गुरुदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम मूर्ति नायडू, पूर्व महिला अध्यक्ष धनवंतरी मिश्रा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश मारकंडे, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश कुमार व जाहिद अली सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।