
मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। कांचरी संकुल केंद्र में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर की दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी, दौड़, ऊँची एवं लंबी कूद, रिले रेस जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति दिनेश वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में दया राम वर्मा, महेंद्र वर्मा (सोसायटी अध्यक्ष), उमेश वर्मा, बसंत तोड़े एवं ग्राम पटेल राम वर्मा शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बच्चे खेलों में भी करियर बनाकर अपने परिवार विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेल दोनों में समान रुचि रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर संकुल प्रभारी मुरेश्वर वर्मा सहित हेमंत कुमार वर्मा, नोहरू राम जंघेल, श्रीमती चंद्रकांति, देवेंद्र यादव, भूषण तोड़े, ज्ञानेश्वर यादव, श्रीमती अनीता जंघेल, श्रीमती रीना जंघेल, सुनीता गायकवाड़, गोपाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण छात्र-छात्राएँ और पालक उपस्थित रहे।