Advertisement
Uncategorized

श्री सीमेंट परियोजना में 40 गांवों के विरोध के बीच आम आदमी पार्टी भी उतरी मैदान में

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। छुईखदान क्षेत्र में प्रस्तावित संडी चूना पत्थर खदान परियोजना को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है। 40 से अधिक गांवों के हजारों निवासियों के विरोध के बीच अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर किसानों के समर्थन में आ गई है। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने परियोजना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज और कई लोगों के घायल होने के बावजूद 11 दिसंबर को जनसुनवाई की अनुमति देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री जायसवाल ने कहा कि प्रभावित गांव पहले ही सामूहिक रूप से परियोजना का विरोध दर्ज करा चुके हैं ऐसे में जनसुनवाई आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं बचता। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के एजेंट गांव-गांव जाकर फर्जी तरीके से समर्थन में हस्ताक्षर करवाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका ग्रामीण कड़ा विरोध कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 10 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। प्रदेश सचिव पवन चंद्रवंशी के नेतृत्व वाली इस समिति में संजीत विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह भाटिया, भूपेश तिवारी, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजेंद्र सोनी, चित्रा गुरुदेव, अजय सिंह ठाकुर, श्याम मूर्ति नायडू और कमलेश स्वर्णकार को शामिल किया गया है। समिति 40 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की वास्तविक परिस्थिति, आपत्तियों और संभावित पर्यावरणीय प्रभावों का अध्ययन करेगी। उत्तम जायसवाल ने आशंका जताई कि यदि प्रस्तावित खदान शुरू हुई तो जलस्रोतों में गिरावट, बोरवेल रिचार्ज में कमी, कृषि उत्पादन पर प्रतिकूल असर और पशुपालन को गंभीर नुकसान जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। उनके अनुसार परियोजना ग्रामीण आजीविका और पर्यावरण दोनों के लिए गहरी चुनौती साबित होगी। पार्टी ने साफ चेतावनी दी है कि यदि 11 दिसंबर की जनसुनवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर व्यापक और उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page