Advertisement
Uncategorized

राज्य उत्सव के आयोजन में लोक संस्कृति और विकास की गूँज से गूंजा खैरागढ़

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव-2025 का दूसरा दिन लोक संस्कृति, उत्साह और विकास की गूँज से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में महापौर श्री यादव ने कहा पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि से बना यह राज्य आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने कहा कि राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष प्रदेशवासियों के लिए गौरव और आत्मसम्मान का अवसर है। जिले में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव में चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल हैं जिनमें स्थानीय प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दूसरे दिन रात्रि में लोक रंग अर्जुन्दा के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालमेल भरे कदमों और पारंपरिक संगीत की लय पर सजीव हुई छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति ने मैदान में मौजूद जनसमूह से भरपूर तालियाँ बटोरीं। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कलाकार दल को शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, समाजसेवी बिशेसर साहू, जिला पंचायत सभापतिद्वय दिनेश वर्मा व श्रीमती राजू अरुणा बनाफर, नवनीत जैन, शशांक ताम्रकार, गोरेलाल वर्मा, पार्षद एवं पालिका के सभापतिगण अजय जैन, विनय देवांगन, रेखा गुप्ता मोनिका रजक रूपेंद्र रजक, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रेम कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page