शेरगढ़ में आज लगेगा महाशिवरात्रि का भक्ति मेला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम शेरगढ़ स्थित पुरातन कालीन प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति मेला का आयोजन होगा। शिव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में भोलेभक्त यहाँ स्थापित लगभग 1000 साल पुराने शंभू शिवलिंग के दर्शन को पहुंचते हैं, यहां सदियों से स्वयंभू दो शिवलिंग स्थापित हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनवांछित कामनाएं पूरी होती हैं। शिव सेवा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव में विशेष व्यवस्था की जाती हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मनोकामना ज्योति कलश का भी प्रज्जवलन करते हैं। ग्रामीणों ने भोले भक्तों से इस पुनीत अवसर पर उपस्थिति की अपील की हैं।

Exit mobile version