शेरगढ़ कांजी हाउसमें चारा-पानी के अभाव में पशुओं की हो रही मौत

सत्यमेव न्यूज जालबांधा। शेरगढ़ स्थित पशु कांजी हाउस में गंभीर अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। चारा और पानी की भारी कमी के कारण यहां रखे मूक पशु भूख-प्यास से तड़प रहे हैं वहीं समय पर उपचार नहीं मिलने से लगातार पशुओं की मौत हो रही है। हालात इतने खराब हैं कि पशु संरक्षण के उद्देश्य से संचालित यह कांजी हाउस खुद पशुओं के लिए संकट का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कांजी हाउस में न तो पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है और न ही स्वच्छ पेयजल की नियमित व्यवस्था। इसके अलावा पशु चिकित्सा सुविधाएं भी लगभग नदारद हैं जिससे बीमार और कमजोर पशुओं का समय पर इलाज नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों के अनुसार इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन को शिकायतें दी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाये साथ ही कांजी हाउस में चारा, पानी और पशु चिकित्सा की स्थायी एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में मूक पशुओं की जान यूं लापरवाही की भेंट न चढ़े।

Exit mobile version