शराब तस्करी के तीन तथा मारपीट के एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले दो आरोपी तथा घर घूसकर मारपीट करने वाले एक आरोपी को गातापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार रविवार 17 दिसंबर को मुखबिर के जरिये गातापार पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के स्कॉर्पियो क्र.सीजी 04 एफसी 0003 में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहा है. मामले में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपियों को रूकवाकर वाहन की तलाशी ली गई जहां 28 पौवा देशी प्लेन मंदिरा व 32 पौवा गोवा व्हीस्की मदीरा एवं बिक्री रकम 1050 रूपये सहित घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तमाली वाहन स्कार्पियो कीमत 3 लाख रूपये जुमला कीमत 3 लाख 7 हजार 130 रूपये को जप्त कर आरोपी मनमोहन गेन्ड्रे पिता स्व.फेरहा राम उम्र 24 वर्ष व यशवंत गेन्डे्र पिता स्व.फेरहा राम उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी बाटगांव थाना घुमका तथा आरोपी जोगेश धनकर पिता सोमाराम धनकर उम्र 20 वर्ष निवासी आमदनी थाना खैरागढ़ के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. इसी तरह दूसरे मामले में एक राय होकर घर अंदर प्रवेश कर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बता दे कि मामले में कुछ आरोपियों द्वारा घर घूसकर गंदी-गंदी गाली-कलौच कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें से 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. मारपीट के आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 452, 294, 323, 506 भादंवि कायम कर दोनों मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर रमेश सिन्हा, आरक्षक प्रेमसागर बांधव, योमन नेताम, पंचूराम व रामसनेही का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version