शराब के नशे में धुत्त टेंपो ट्रैक्स ड्राइवर ने छात्रा को ठोकर मार विद्युत पोल को किया क्षतिग्रस्त

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शराब के नशे में धुत्त टेंपो ट्रैक्स यात्री वाहन के ड्राइवर ने टिकरापारा पुल के पास छात्रा को ठोकर मारकर विद्युत पोल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत टिकरापारा नर्सरी के पास मुख्य मार्ग में दुर्घटना के बाद टूटकर गिरे 240 वोल्ट के एलटी विद्युत तार की चपेट में कोई नहीं आया और मौके पर जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान दुर्घटना में कॉलेज छात्र की जान जैसे-तैसे बच गई। जानकारी अनुसार दोपहर तक़रीबन 2.15 बजे खैरागढ़ टिकरापारा के जर्जर पुल पर तेज रफ्तार से गुजर रही टेंपो ट्रैक्स वाहन सीजी 08 एएम 6420 अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में वाहन चालक गिरवर मंडावी और व सड़क किनारे चल रही कॉलेज छात्रा रितिका धुर्वे घायल हुये हैं वहीं मौके पर ही शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। वाहन चालक ने बताया कि वह ग्राम करमतरा में नाचा पार्टी वालों को छोड़ने के बाद अपने घर विक्रमपुर जा रहा था। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह नियंत्रण खो कर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई और इसी दौरान छात्रा भी वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खाद बनाने गोबर के ढेर में गिरी। दुर्घटना के बाद विद्युत विभाग और पुलिस थाना खैरागढ़ के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल से घायलों को छुट्टी दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है। गौरतलाप है कि टिकरापारा पुल के जर्जर स्थिति और सक्रिय मार्ग के कारण आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं घट रही हैं। नागरिकों की लगातार मांग के बाद भी इस मार्ग पर उच्च-स्तरीय पुल का निर्माण नहीं हो पाना शासन और प्रशासन के उदासीनता को प्रदर्शित करता है।

Exit mobile version