शताक्षी ने बाल क्रीड़ा स्पर्धा का किया उद्घाटन

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। ग्राम जुनवानी में आयोजित जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिपं सदस्य शताक्षी सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान शताक्षी सिंह ने कहा कि शिक्षा की तरह खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक विकास का भी आधार है। मैदान में सीखे गए अनुशासन, टीमवर्क और धैर्य जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है। उन्होंने खेल को खेल भावना के साथ खेलने और हार जीत को छोडक़र बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देने कहा। इससे पहले ध्वजारोहण के साथ ही चारों जोन से आए प्रतिभागियों ने कदमताल के साथ परेड प्रस्तुत किया। सलामी मंच पर खड़ी शताक्षी सिंह ने बच्चों की तालमेल, अनुशासन और जोश की सराहना की। मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का शाला परिवार व आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया वहीं ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान जनपद सदस्य दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता, सरपंच डागेश्वर वर्मा, उपसरपंच समुंद वर्मा, पोषण वर्मा, मोती पाल, सतीश वर्मा, नित्य शरण सिंह, रवि गहने, प्राचार्य, शिक्षक व शाला विकास समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version