Advertisement
Uncategorized

व्याख्याता सुंदरलाल ने पत्नी पर लगाया मारपीट और उत्पीड़न का आरोप

सत्यमेव न्यूज़ (ब्यूरो)। शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बेलरगोंदी में पदस्थ व्याख्याता सुंदरलाल चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी नीलम चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्याख्याता का आरोप है कि उनकी पत्नी आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में हंगामा करती है। गाली-गलौज करती है और शारीरिक उत्पीड़न तक करती है। व्याख्याता का कहना है कि लगातार हो रहे इन झगड़ों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और अब उनका पारिवारिक जीवन संकट में है। व्याख्याता की पत्नी कई बार घर का आवश्यक सामान, कपड़े और दस्तावेज़ बाहर फेंक चुकी है जिससे उन्हें और उनके बच्चों को सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ा। 12 अप्रैल 2025 को भी कथित तौर पर नीलम चतुर्वेदी ने अवैध संबंध के शक के आधार पर रेवाडीह राजनांदगांव के एक महिला को मारपीट कर उसके सभी सामनों सहित ग्राम समाज भोलापुर में स्वयं लाई गई जहां सामाजिक निर्णय अनुसार उक्त महिला को बेसहारा होने के कारण साथ में रखना पड़ा। 22 अप्रैल 25 को थाना छुरिया में नीलम द्वारा साथ में रहने की सहमति दी गई लेकिन नीलम द्वारा संयुक्त संचालक दुर्ग, जिलाधीश राजनांदगांव, जिला शिक्षा अधिकारी महिला प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कर दिया गया जिसकी जांच थाना डोंगरगांव में कर न्यायालय में जाने की राय दिया गया। महिला प्रकोष्ठ में 20जून को राजीनामा हुआ बावजूद इसके नीलम चतुर्वेदी द्वारा 22जून 25 को अपने पति को मारपीट कर घर से भगा दिया गया उन्होंने कहा कि आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के सामने इस तरह के झगड़ों से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
श्री चतुर्वेदी ने आगे बताया कि उनकी पहली पत्नी के चले जाने के बाद वर्ष 2007 में नीलम बड़ोले अपने विवाहित पति को छोड़कर उनके पास आई। उस समय उनकी पहली शादी से तीन संतानें (दो नाबालिग बेटियां और एक बेटा) थीं। विवाह के बाद से ही नीलम का व्यवहार बच्चों और परिवार के साथ प्रतिकूल रहा और अक्सर गाली-गलौज तथा विवाद की स्थिति बनी रही। पीड़ित व्याख्याता के अनुसार 1 अगस्त को नीलम स्कूल में जाकर गाली गलौज किया जिसकी शिकायत थाना गेंदाटोला में किया गया। 12 अगस्त 25 को भोलापुर में रात्रि 10 बजे शराब के नशे में आकर नीलम द्वारा मारपीट किया गया जिसकी सूचना थाना छुरिया में मामला दर्ज हुआ। इतना ही नहीं 30 अगस्त 2025 को भी नीलम ने कथित रूप से स्कूल में जाकर छात्रों को पारिवारिक पर्सनल फोटो दिखा कर अपमानित व छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना पीड़ित व्याख्याता द्वारा 1 नवंबर 25 को थाना गैंदाटोला में किया गया है। उन्होंने ने कहा कि नीलम अब उन पर समाचार पत्रों के माध्यम से गलत आरोप लगा कर बार-बार उन्हें मानसिक, शारीरिक और सामाजिक प्रताड़ना दे रही है जिससे जीना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि वह शराब पीकर अश्लील गालियाँ दे कर मारपीट करती है जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ने शासन-प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें और उनके बच्चों को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पत्नी के लगातार उत्पीड़न और मारपीट पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा परिवार का जीवन संकट में पड़ सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page