वेसालियन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वेसालियन स्कूल में नये शिक्षण सत्र की शुरुआत के उपलक्ष्य में 1 जुलाई को अरे साल की तर्ज पर पूरे उत्साह के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश द्वार पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य एस.मसीह ने नन्हें विद्यार्थियों को चॉकलेट, पेन और पेंसिल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य मि.मसीह ने बच्चों को पढ़ाई में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को उल्लासपूर्ण वातावरण से भर दिया और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Exit mobile version