
सांस्कृतिक, सामयिक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
विद्यार्थियों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों से अतिथि व अभिभावक हुए अभिभूत
उल्लास, अनुशासन और सांस्कृतिक गरिमा के बीच देर रात तक चलता रहा समारोह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ में आयोजित 32वें वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत पास्टर श्री गुप्ता द्वारा सर्व मंगल कामना के साथ प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप (कैंडल) प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आगंतुक अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया वहीं छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य एस. मसीह द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डब्ल्यूबीसीआई के चेयरमेन प्रदीप अब्राहम, समारोह की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यूबीसीआई के सेक्रेटरी अजीत स्कॉट, विशिष्ट अतिथि के रूप में डब्ल्यूबीसीआई की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सीमा लाल, विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती एस.अब्राहम, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे, नोडल ऑफिसर सुनील गुनी, ईश्वर प्रसाद ठाकुर तथा धनेश सिन्हा उपस्थित रहे। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, विशेष आमंत्रित अतिथि, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल एवं सधे हुए ढंग से संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पूर्णिमा सिंह ने किया।
विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां
वार्षिक उत्सव के अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक और सुसंयोजित प्रस्तुतियां दी। नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं नृत्य ने समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, सामाजिक संदेश पर आधारित लघु नाटिका तथा एकल प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। विद्यार्थियों का मंचीय आत्मविश्वास, अनुशासन और कला कौशल कार्यक्रम को स्मरणीय बना गया।
सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को मिलती है गति- अब्राहम
मुख्य अतिथि डब्ल्यूबीसीआई चेयरमेन प्रदीप अब्राहम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को गति मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यूबीसीआई सेक्रेटरी अजीत स्कॉट ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल बच्चों को सशक्त मंच प्रदान कर रहा है जिससे उनमें आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है।
विद्यालय द्वीप और विद्यार्थी नदी की तरह – अनुराग
पालक-अभिभावक समिति की ओर से समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे ने विद्यालय को एक द्वीप और विद्यार्थियों को नदी की जलधाराओं के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि जैसे नदी की अनेक धाराएं द्वीप से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं उसी प्रकार केसीजी जिले के सबसे बड़े निजी शैक्षणिक संस्थान में शामिल वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अनेक विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। यहां के विद्यार्थी आज प्रशासनिक, शैक्षणिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सकीय, सामाजिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.मसीह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय की निरंतर प्रगति में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समारोह में मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जहां शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के सफल आयोजन में संस्था के वरिष्ठ रीना मसीह, प्रेम शंकर तिवारी, सुखचैन राम वर्मा, दुलेश साहू, सौरभ सिंह, एकता तिवारी, दीपा प्रसाद, मिराज मेमन, मेघा सिंह, मंजरी शुक्ला, पूजा सिंह, पतंजलि सिन्हा, शिवानी बैस, देव कुमारी साहू, शाहीन खान, सरिता देवांगन, शमीम खान, टेक राम निषाद एवं जन्नत खान सहित विद्यालय के हेड बॉय राहुल वर्मा, हेड गर्ल रुचि देवांगन, साहित्यिक सचिव लालिमा सिन्हा, तरुण देवांगन तथा छात्र संघ पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। पुरस्कार प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। अंत में प्राचार्य एस.मसीह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का गरिमामय समापन हुआ।