Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

वृंदावन की तर्ज पर पांडादाह में बनेगा वृद्धाश्रम, विधायक ने किया भूमिपूजन

पांडादाह के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुआ आयोजन

राजगामी ट्रस्ट समिति भी करेगी वृद्धाश्रम निर्माण में मदद

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वृंदावन की तर्ज पर राजनांदगांव रियासत की राजधानी रही धर्मनगरी पांडादाह में वृद्धाश्रम का निर्माण होगा. निर्माण कार्य के लिये गुरूवार को समारोह पूर्वक डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक, सदस्यगण पं.मिहिर झा, रमेश खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख, जिपं सभापति घम्मन साहू, जिपं सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, कांग्रेस नेता ओम झा, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद सदस्य अरूणा बनाफर, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष वेदराम साहू, कांग्रेस नेत्री आरती महोबिया व सरपंच मनोरमा संजय यदु मौजूद थे जिन्होंने मंदिर परिसर में परंपरानुसार भूमिपूजन कर वृद्धाश्रम निर्माण कार्य की आधारशीला रखी.

पीढिय़ों का फर्ज निभाने की कोशिश- भुनेश्वर बघेल

भूमिपूजन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुये विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि हम भवन, सडक़, नाली, सामुदायिक भवन आदि कई प्रकार के निर्माण कार्यों को करवाते हैं लेकिन वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य पीढिय़ों का फर्ज है. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा यही सिखाया है कि सबकी सेवा करना है, खासतौर पर जरूरतमंदों व बुजुर्गों के लिये अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करना चाहिये. श्री बघेल ने कहा कि विकास कार्यों के साथ क्षेत्र में स्वावलंबन व रोजगार के नये अवसर प्रदान करने हम बेहतर प्रयास कर रहे हैं ताकि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं फलीभूत हो सके. अध्यक्षीय आसंदी से सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य बहुत ही पवित्र उद्देश्य है. राजनीति में रहकर हम बहुत से निर्माण व विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हैं लेकिन यह पहला मौका है कि वृद्धाश्रम की भूमिपूजन करने का सौभाग्य मिला. उन्होंने विधायक श्री बघेल व समाजसेवी पं.मिहिर झा के कार्याे की मुक्त कंठों से प्रशंसा करते हुये कहा कि वृद्धाश्रम के निर्माण से हम सबका जीवन सफल होगा और भगवान जगन्नाथ के चरणों में हमारे बुजुर्गों को बेहतर माहौल व अपनापन मिल पायेगा.

ऐसे ही कार्यों से हम जीवन में नींव का पत्थर बन सकें हमें निरंतर प्रयास करना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि छग में बड़े-बड़े ट्रस्ट है लेकिन कोई वृद्धाश्रम नहीं चलाता. राजगामी के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य तथा संचालन के लिये राजगामी पूरा सहयोग करेगी. इस अवसर पर वृद्धाश्रम निर्माण के प्रणेता पं.मिहिर झा ने कहा कि वृंदावन की तर्ज पर यहां वृद्धाश्रम बनेगा और हमें निराश्रित बुजुर्गों की सेवा का परम पुण्य प्राप्त हो पायेगा. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता दिलीप श्रीवास्तव व आभार वक्तव्य पं.ओम झा ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर समाजसेवी जवरीलाल जैन, रामेश्वर रामटेके, संजय यदु, राजू सिंह, कांग्रेस नेता सुशीलकांत पांडेय, लीलाधर वर्मा, रिंकू महोबिया, जफर उल् लाह खान, देवकांत यदु, भीखम सिन्हा, कुंभलाल सिन्हा, प्रमिला रजक, सन्नी यदु, संजू देवांगन सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page