वीर हनुमान सेवा समिति ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रतिवर्षानुसार हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के प्रतिष्ठित वीर हनुमान सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा लगातार 15वें वर्ष हनुमान जयंती का आयोजन श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति द्वारा सुबह 10 बजे तुरकारी पारा स्थित हनुमान मंदिर में हवन पूजन कर दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया उसके बाद शाम 6 बजे से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आखाड़ा, धुमाल, डीजे, बग्गी में राम लक्ष्मण हनुमान के रूप में विराजमान होकर आर्च के साथ हनुमानजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। तुरकारी पारा हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण के लिये शोभायात्रा निकली और शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत कर जलपान तथा सरबत आदि की व्यवस्था की हनुमान भक्तों द्वारा की गई। शोभायात्रा में प्रत्येक चौक में आखाड़ा का जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसने सबका मनमोह लिया। विशेष रूप से बहनों के द्वारा अखाड़ा का प्रदर्शन आकर्षक रहा। समिति द्वारा कार्यक्रम के समापन पर संगीतमय हनुमान चालीसा के साथ महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से विकेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश ठाकुर, सुबोधकांत पांडेय, भूपेंद्र गंगबोइर, पंकज यादव, नीकु श्रीवास, डिगेश सिंह, नरेन्द्र श्रीवास, मनमोहन चंदवानी, शैलेन्द्र यादव, विनोद श्रीवास, अभिषेक गुप्ता, गुंजन सिंह, धर्मेश गुप्ता, कृष महोबे, सन्नी यादव, सुनील यादव, विवेक श्रीवास, आर्यन श्रीवास, तारेश यादव, अनुराग यादव, मानस यादव, नरेश यादव, दुर्गेश यादव, सोनू श्रीवास, नितिन वर्मा, राम यादव, विक्रम यादव, महेश पटेल, राहुल उमरे, वीर श्रीवास, नीरज भट्ट, दीपेश महोबे, निखिल श्रीवास, शौर्य गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, वंश गुप्ता, हर्षल गुप्ता, अमन पटवा, शिवम ताम्रकार, लक्की यादव, विकास यादव, प्रीतम ढीमर, अजित यादव, शौर्य, हर्षवर्धन, जय, ऋतुराज, आरव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Exit mobile version