वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई लंबित अपराधिक प्रकरणों की सुनवाई

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय राजनांदगांव, बाह्य न्यायालयों खैरागढ़, डोंगरगढ़ के साथ ही छुईखदान एवं अंबागढ़ चौकी में स्थित न्यायालयों में मंगलवार 26 जुलाई को समस्त लंबित अपराधिक प्रकरण, जिनमें अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरूद्ध है, की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. कुल 34 प्रकरणों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई की गई. इस दौरान आरोप विरचित किये गये, साक्षियों के साक्ष्य अभिलिखित किये गये. एक प्रकरण भरतपुर, राजस्थान की सेंट्रल जेल में निरूद्ध अभियुक्त का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में लिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई किये जाने पर शासन की ओर से अभिरक्षाधीन अभियुक्तों को वाहन के माध्यम से केंद्रीय/जिला/ उपजेल से न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करना पड़ा. भविष्य में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही लंबित आपराधिक प्रकरणों का विचारण किया जाना प्रस्तावित है.

Exit mobile version