विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक वर्ष पूरा होने पर विक्रांत ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष का पूरा होने पर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने विष्णुदेव साय सरकार की विभिन्न योजनाओं की सिलसिरेवार उपलब्धियां बताई। उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा किया और बताया कि कैसे एक साल में राज्य ने विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये है। विक्रांत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सुशासन की स्थापना के लिये कई बड़े कदम उठाये है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पारदर्शिता को बढ़ावा दिया और प्रशासनिक सुधारों के जरिए जनता तक बेहतर सेवाएं पहुंचाने की दिशा में काम किया। विक्रांत सिंह ने कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिये समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किये हैं। इनमें से कुछ आप लोगों के साथ साझा कर रहा हूं। इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम किया और उपलब्धियां हासिल की हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के नागरिकों से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद हम प्रदेश में सुशासन को स्थापना करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करेंगे। आप लोगों ने देखा कि सरकार बनते ही हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किस तरह तत्परता के साथ कार्यवाही की। जो लोग भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाये जा रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा ।है श्री सिंह ने कहा की सुशासन की स्थापना के लिये हम तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये हमारी सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण नाम से नया विभाग बनाया है। हमारा प्रयास है कि आम नागरिकों को छोटे – छोटे कामों के लिये दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। एक क्लिक में अथवा एक फोन कॉल में उनके काम हो जाने चाहिये विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को जो गारंटियां दी उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही पूरा कर दिया है। साय सरकार में गुणवत्ता जवाबदेही और पारदर्शिता के तीन कार्यस्तम्भ के जरिए लोगों तक सुशासन का संदेश जा रहा है श्री सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में छत्तीसगढ़ लगातार अग्रणी निभा रहा है। जिनमें पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आयुष्मान भारत योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हर घर जल बड़ी रेल लाईन जैसी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से पूरे देश में सर्वाधिक 8.46 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है इसके तहत 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिल गई व हितग्राहियों को पहला किश्त 40 हजार रुपये जारी भी हो गया है।

Exit mobile version