Advertisement
शिक्षा

विश्व में हिन्दी के विस्तार की अनंत संभावनाएं- कुलसचिव

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव व अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो.मृदुला शुक्ल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.देवमाईत मिंज व सहायक प्राध्यापक संस्कृत डॉ.पूर्णिमा केलकर उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि प्रेम कुमार पटेल का स्वागत हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता दृश्यकला संकाय प्रो.राजन यादव के द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि किसी भी भाषा के प्रचार-प्रसार में राजनैतिक प्रभुत्व, व्यापार, सांस्कृतिक गतिविधि एवं तकनीकी विकास का विशेष योगदान होता है। भारत ही नहीं समूचे विश्व में हिन्दी के विस्तार की अनंत सभावनाएं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमारी भाषा को सीखने में रूचि ले तो उनका सहयोग करना चाहिये जिससे हमारी भाषा का विस्तार होगा। प्रो.मृदुला शुक्ल ने हिंदी के विविध रूपों की चर्चा करते हुये कहा कि संस्कृति एक विशाल व्यापार है और उसका आधार भाषा है। हम अपनी भाषा से ही अपना पहचान बना पाते हैं। हमारी भाषा ही हमारा परिचय दे देती है कि हम कितने पानी में हैं। प्रो.राजन यादव ने बताया कि महात्मा गांधी कहते थे कि जो देश गुलाम है वे आजादी के लिए अपनी भाषा को बचाये रखे और जो देश आजाद है वे अपनी आजादी को बचाये रखने के लिये अपनी भाषा को संवर्धित करें। डॉ.देवमाईत मिंज ने हिंदी की दशा और दिशा पर वक्तव्य देने हुये कहा कि भाषा जीवन का एक अनिवार्य अंग है। पत्र-पत्रिकाओं का हिन्दी के प्रचार प्रसार में विशेष महत्व है। अलग-अलग भाषाओं के आने के बाद भी हिंदी कमजोर नहीं हुई। इस दौरान छात्रों ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला व हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का गीत-संगीत के माध्यम से पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ.आशुतोष चौरे, डॉ.चैनसिंह नागवंशी, डॉ.लक्ष्मी श्रीवास्तव, डॉ.सिंधु नायर, सुश्री अभ्रादिता बैनर्जी सहित शोधार्थीगण व छात्रगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page