विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

सुगम मॉडल का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ
स्थिर जनसंख्या और स्वस्थ जीवन के उद्देश्य से जागरूकता अभियान शुरू
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये सुगम मॉडल (SUGAM – सरकारी एवं चिकित्सकीय सेवाओं के सुलभ प्रबंधन के लिये सुदृढ़ उपयोग का भव्य शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्मन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सभापति श्रीमती अरुणा राजू सिंह, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से सुगम मॉडल का विमोचन कर प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में जनसंख्या नियंत्रण एवं स्थिरीकरण को लेकर विविध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। विशेष रूप से छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही खैरागढ़ सिविल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों एवं मितानिनों के माध्यम से परिवार नियोजन के साधन सुलभ कराए जा रहे हैं।