विश्व एड्स दिवस पर मरकामटोला में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकामटोला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं राजनांदगांव के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुमार होता तथा तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ की अध्यक्ष मोहनी कंवर एवं सचिव निलेश जगदल्ला के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुश्री कला प्रजापति ने आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, बिजली, पानी, बैंक संबंधी, पारिवारिक प्रकरणों सहित सभी राजीनामा योग्य मामलों का त्वरित निराकरण किया जाता है साथ ही नालसा की विभिन्न योजनाओं, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा नालसा 15100 की भी जानकारी प्रदान की गई।
ग्रामीण चिकित्सा सहायक केशव कनौजे ने विश्व एड्स दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1 दिसंबर वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे जड़ से खत्म करने की वैश्विक मुहिम का प्रतीक है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ दिनेश सिन्हा, पूर्णिमा चंदेल, नीनू, महबूब अली, खेदी साहू, सुरेश नेताम, भारती वर्मा सहित सभी मरीज एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, जागरूकता बढ़ाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा।

Exit mobile version