विश्वविद्यालय में हुई गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति

गुरू केलुचरण को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में पाक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 8 अगस्त को गुरू केलुचरण महायात्रा को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुये कलाकारों ने गायन व नृत्य की शानदान प्रस्तुति दी. प्रथम प्रस्तुति गायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.जगदेव नेताम ने दी, उन्होंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन पेश किया. इसके बाद नृत्य कलाकार भगत प्रधान के द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इन प्रस्तुतियों में तबले पर रोहन कश्यप और हारमोनियम पर डॉ.इशान दुबे ने संगत किया. कार्यक्रम का संचालन पुनम गुप्ता एवं विद्या नायर ने किया. श्रद्धा-सुमन वाचन गजमंद मानिकपुरी व अन्वेशा बिस्वास के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता चंद्राकर व कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी सहित विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित था.

Exit mobile version