विश्व दृष्टि दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर नेत्र सुरक्षा व नेत्र दान करने नागरिकों को किया जागरूक

76 नागरिकों ने मरणोपरांत नेत्र दान करने लिया संकल्प
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विश्वभर में 12 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र सुरक्षा व नेत्रदान को लेकर जिले में महती आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नि: शुल्क शिविर लगाकर लोगो का नेत्र की जांच किया गया जांच करने के दौरान एक प्रशिक्षु मोतिया बिंद से ग्रस्त मरीज का उपचार किया जा रहा हैं वहीं शिविर में प्रशिक्षु व प्रशिक्षक के साथ संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया वहीं आधुनिक युग में बेहद महत्वपूर्ण नेत्र दान और नेत्र सुरक्षा करने लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर उपस्थित 76 नागरिकों ने स्वयं प्रेरित होकर मरणोपरांत नेत्र दान के लिये संकल्प लिया गया. विश्व नेत्र दिवस पर आयोजित नि:शुल्क शिविर का नागरिकों ने लाभ उठाया. इस दौरान मु य रूप से प्रभारी मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन, जिला नोडल अधिकारी डॉ.बोधन परते, सहायक नोडल अधिकारी दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्ताव, डीपीएम बृजेश ताम्रकार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आकाश तंबोली, कॉउसलर ऐश कुमार साहू, प्रभारी प्राचार्य सुनील शर्मा, विनय रामटेके, पूर्णिमा चंदेल, गेमन देवांगन, नरेंद्र निषाद, शेफाली सिंह, श्वेता सिंह, अभिषेक शर्मा सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थ
…