विश्वविद्यालय में नशामुक्ति अभियान: शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लिया शपथ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति प्रो.लवली शर्मा के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई द्वारा बुधवार 8 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान के तहत शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य मद्यपान, मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकना था। यह अभियान 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक मद्य निषेध सप्ताह के रूप में चलाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में सभी संकायों के सदस्य और छात्र-छात्राओं ने मिलकर नशामुक्ति की शपथ ली और समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। कुलपति महोदया ने कहा कि युवा पीढ़ी में नशामुक्ति की भावना को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।

Exit mobile version