सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में फ़ीट इंडिया फ़्रीडम राइडर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 3 जून की शाम 5 बजे विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है. साइकिल रैली वि.वि. के कैम्पस 01 के संगीत संकाय से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, संगतकरों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति की अपील की गई है.
विश्वविद्यालय में आज होगी साइकिल रैली
