सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विवेकानंद पब्लिक स्कूल अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में शनिवार 15 अक्टूबर को इमोशनल फ्रीडम मूवमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रायपुर के संस्थापक तथा संचालक सुयश ठाकुर के द्वारा छात्रों को मानव व्यक्तित्व को समझने, मन से नकारात्मक विचारों को दूर करने तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिये स्वयं को तैयार करने विशेष व्याख्यान आडियो तथा विडियो के माध्यम से दिया गया. दो सत्र में आयोजित चार घंटे के कार्यशाला में पहला सत्र छात्रों के लिये तथा द्वितीय सत्र अभिभावकों के लिये विशेष रहा.
कार्यशाला में सुयश ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व वे इसरो पीआरएल रीसर्च सेन्टर अहमदाबाद, एनटीपीसीएल पटना जैसे बड़े शहरों और संस्थाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला लिये है किन्तु वर्तमान में स्कूली छात्रों, किशोरवय बच्चों पर विशेष कार्य कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिक सुयश ठाकुर ने बताया कि हम सभी जो भी कार्य करते हैं वह अपने लिये खुशी (सुख) प्राप्त करने के लिये करते हैं तथा उसके लिये हमें बाहरी संसाधन तथा आंतरिक संसाधन की आवश्यकता होगी. बाहरी संसाधन बाजार में व धन से प्राप्त हो सकती है किन्तु आंतरिक संसाधन का विकास कैसे हो (मन की शक्ति) यह अहम बात है. विशेष आयोजन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों तथा बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति रही. संस्था के संचालक पं.मिहिर झा, प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में भाग लिया.