Advertisement
KCG

विधायक यशोदा वर्मा के प्रयास से जिले को मिलेगी नई एंबुलेंस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक यशोदा वर्मा के प्रयास से जिले को नई एंबुलेंस की सौगात मिलेगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के 14 वें दिन क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई। गौरतलब हो कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण हुए लगभग 3 वर्ष हो चुके है फिर भी यहाँ जिला के हिसाब से एम्बुलेंस की संख्या मात्र 4 ही है जबकि अन्य जिलों में एम्बुलेंस की संख्या 9 से ऊपर है जिस पर विधायक यशोदा ने सदन में प्रश्न कर अवगत कराया कि नवीन जिला में एम्बुलेंस की संख्या बहुत कम होने से मरीज तक एम्बुलेंस पहुँचने में बहुत विलंब हो जाता है जिसके कारण कई मरीजों की मृत्यु भी हो जाती है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती वर्मा के पास लगातार एम्बुलेंस की कमी की शिकायत आने पर सदन में स्वास्थ्य मंत्री से दुर्ग संभाग में जिले वार कितने एम्बुलेंस है, कितनी चालू हालात में है कि जानकारी मांगी गई थी जिस पर सदन में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताया गया कि नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में व मानपुर-मोहला में सिर्फ 4-4 ही एम्बुलेंस है जो चालू हालत में है। फिर विधायक श्रीमती वर्मा ने सदन के माध्यम से तत्काल स्वास्थ्य मंत्री से अपने नवीन जिला में एम्बुलेंस बढ़ाने की मांग रखी जिसे सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विधायक का समर्थन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन जिलों में एबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए। तत्काल विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने सदन से फिर सवाल किया कि कब तक व्यवस्था हो जाएगी जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2-3 दिनों में वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में एक एम्बुलेंस भेज दिया जाएगा व शेष कुछ दिनों में जरूरत के अनुसार अन्य जगहों पर व्यवस्था कर दी जाएगी। बता दे कि विधायक यशोदा वर्मा अपने कार्यकाल में लगातार स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने, सुगम सड़क निर्माण पर कार्य कर रही है, जिस पर क्षेत्र की जनता ने विधायक यशोदा वर्मा का आभार प्रकट किया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page