Uncategorized

डोंगरगांव में अवैध शराब पर पुलिस का करारा प्रहार, राजनीतिक पहचान भी नहीं आई काम

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों और अपराध के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। इसी कड़ी में डोंगरगांव थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साफ संदेश दिया कि रसूख और राजनीतिक पहचान अब किसी के काम नहीं आएगी। डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखुज्जी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब बेच रहे राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू गिरी गोस्वामी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 69 पाव देशी शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार कर रहा था जिससे गांव की महिलाएं खास तौर पर परेशान थीं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण महिलाओं ने राहत की सांस लेते हुए खुले तौर पर डोंगरगांव पुलिस की सराहना की।
इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम साल्हे मार्ग पर नुतन कुमार सिन्हा को 35 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा। दोनों मामलों में कुल 104 पाव (लगभग 18.720 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 8,320 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह रही कि गिरफ्तार आरोपी की राजनीतिक पहचान होने के बावजूद पुलिस ने किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती। एसपी अंकिता शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर सामने आई है जिससे साफ हो गया है कि कानून के आगे न कोई बड़ा है और न ही कोई खास। लगातार हो रही सख्त कार्रवाइयों से अवैध कारोबारियों और अपराधियों में खौफ का माहौल है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में डोंगरगांव पुलिस ने साढ़े पांच पेटी शराब एक स्कूटी और करीब 48.600 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। डोंगरगांव पुलिस की यह ताजा कार्रवाई न केवल अवैध शराब कारोबारियों के लिए कड़ी चेतावनी है बल्कि यह भी स्पष्ट संकेत है कि राजनांदगांव जिले में अब अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना शेष नहीं है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page