
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम देवारीभाट निवासी भागवत वर्मा को विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा द्वारा श्रवण यंत्र भेंट किया गया। नववर्ष के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के क्रम में यह सहयोग प्रदान किया गया। जानकारी अनुसार भागवत वर्मा लंबे समय से श्रवण समस्या से जूझ रहे थे जिसके कारण उन्हें दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने की पहल की। श्रवण यंत्र मिलने से भागवत वर्मा और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग विशेषकर बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। नववर्ष के अवसर पर वे लगातार ऐसे कार्य कर रही हैं जिससे आमजन को राहत मिल सके और उनका जीवन बेहतर हो। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।